बॉलीवुड के इस मशहूर डायरेक्टर के बेटे के साथ हुई लूटपाट तो माँ को ट्विटर पर मंगनी पड़ी मदद
नई दिल्ली : बॉलीवुड के एक मशहूर डायरेक्टर के बेटे के साथ लुटेरों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। डायरेक्टर के बेटे के साथ लूट की ये वारदात इटली में हुई। बता दें कि बॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर मणिरत्नम के बेटे नंदन (25) के साथ लूट की ये वारदात उस समय हुई, जब वो इटली के वेनिस एयरपोर्ट के लिए जा रहे थे।
इस घटना के बाद नंदन की मां और मणिरत्नम की वाइफ सुहासिनी ने ट्विटर ना सिर्फ इस वाकए की जानकारी दी बल्कि उन्होंने बेटे तक इसी के जरिए मदद भी पहुंचाने की कोशिश की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “कोई वेनिस एयरपोर्ट के पास है? क्या आप मेरे बेटे की मदद कर सकते हैं? बेलुनो के पास उसका सामान लूट लिया गया है। उसे एयरपोर्ट पहुंचना है, अगर कोई वेनिस सेंट मार्क स्कवैर पुलिस स्टेशन के पास है तो उसकी मदद करे।” ट्वीट्स में सुहासिनी ने बेटे का मोबाइल नंबर भी दिया। ताकि उन्हें मदद मिल सके।