नोएडा : लूटपाट के बाद कार सवार को सुंघाया नशीला पदार्थ, दो दिन बाद एमपी के जंगल में खुली आँख
नोएडा : दिल्ली से सटे हाईतक सिटी नोएडा में एक कार सवार को पिस्टल की नोंक पर लूटने और उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश करने का एक बेहद हीं सनसनीखेज मामला सामने आया है। हैरान करने वाली बात ये है कि बेहोश होने के बाद उक्त कार सवार शख्स के आँख मध्य-प्रदेश की एक जंगल में खुली। होश में आने के बाद वो शख्स मध्य-प्रदेश एक पुलिस थाने में शिकायत करने पहुंचा, लेकिन उसे वहां से ये कह कर विदा कर दिया गया कि ये चूँकि ये मामला नोएडा का है, अतः वहीँ जाकर मुकदमा दर्ज़ करवाओ। नोएडा पहुंचकर मुकदमा दर्ज़ करवाने की कोशिश पीड़ित शख्स कर रहा है, लेकिन पुलिस की लापरवाही एक बार फिर सवालों के घेरे में है।
दरअसल धर्मेश तोमर नाम का शख्स, जो सेक्टर-39 थाना इलाके के सेक्टर-127 के बख्तियारपुर में रहता है, 17 जुलाई को अपने होंडा जाइलो कार से सेक्टर-105 के तरफ जा रहा था। इसी बीच रास्ते में ओला कैब खड़ी मिली और वहां मौजूद तीन लोगों ने धर्मेश से लिफ्ट मांगी। धर्मेश का कहना है कि उन्होंने ये कह कर लिफ्ट मांगी कि उन्हें आगे CNG पंप पर छोड़ दे, तो उन्होंने उन तीनो को लिफ्ट दे दी। लिफ्ट देने के बाद कार सेक्टर-105 से कुछ हीं दुरी पर महामाया फ्लाईओवर के पास पहुंची, तो उक्त तीनों लोगों ने उनके कनपट्टी पर पिस्टल तान दिया और उसके साथ लूटपाट की। लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद उसे नशीला पदार्थ सुंघा दिया गया, जिसके बाद वो बेहोश हो गया।
धर्मेश का कहना है कि घटना के दो दिन बीत जाने के बाद उसकी आँखें खुली, तो उन्होंने खुद को एक जंगल में पाया। फिर पता चला कि ये छतरपुर का जंगल है, जो मध्य-प्रदेश में है। वो छतरपुर पुलिस थाने पहुंचा जहाँ से उसे वहां से ये कह कर विदा कर दिया गया कि ये चूँकि ये मामला नोएडा का है, अतः वहीँ जाकर मुकदमा दर्ज़ करवाओ।
घटना को लेकर पीड़ित का आरोप है कि नोएडा पहुँचने के बाद वो दो दिनों से मुकदमा दर्ज़ करवाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन पुलिस उनकी शिकायत दर्ज़ नहीं कर रहे है। लागातार दो दिनों तक पुलिस की टालमटोल से परेशान पीड़ित शख्स ने अब अमेठी थाना इंचार्ज को एक तहरीर सौंपा है और कार्यवाही की मांग की है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि, जो पुलिस खुद को हाईटेक बताती है, वहां पीड़ित को मुकदमा तक दर्ज़ करवाने में परेशानी हो रही है, तो फिर वो इस मामले में पुलिस कार्यवाही और इंसाफ की उम्मीद कैसे करे ? बहरहाल देखना ये है कि इस मामले में अब पुलिस क्या कार्यवाही करती है।