नई दिल्ली : पुलिस की वर्दी में आये लुटेरों ने लूट लिए व्यापारी के 4 किलो सोना
नई दिल्ली : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लुटेरों द्वारा एक बेहद हीं सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। लुटेरों ने पुलिस की वर्दी में इस लूट की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन पर पुलिस की वर्दी में आए बदमाशों ने एक काले रंग की कार में, चांदनी चौक से सोना ले कर अहमदाबाद जा रहे गुजरात के ज्वेलर को अगवा कर लिया और नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया, जिसके बाद उसके 4 किलो सोना लूट लिया। होश आने पर उन्होंने खुद को हरियाणा के धारूहेड़ा (रेवाड़ी) में पाया। पहाड़गंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, नितिनजी अहमदाबाद स्थित सोनी छगनलाल ज्वेलर्स के यहां डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है। वह अक्सर दिल्ली के चांदनी चौक से सोना ले जाता है और वहां ज्वेलरी तैयार करवाता है। शनिवार शाम नितिनजी दो अन्य कर्मचारी शैलेश भूराजी प्रजापति व उमाकांत के साथ चांदनी चौक से सोना खरीदने के बाद अहमदाबाद जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा। नितिनजी का कहना है कि जब वो रिक्शा चालाक को पैसे दे रहे थे, इसी दौरान उसके पास एक पुलिसकर्मी आया। उसने सुरक्षा का हवाला देते हुए पूछताछ करने लगा। इसी दौरान एक काले रंग की एसयूवी कार आई। पुलिसकर्मी ने पिस्टल दिखाकर दोनों को कार में धकेल दिया।
कार में ड्राइवर समेत चार लोग पहले से थे। कार के बीच और पीछे वाली सीट पर बैठे युवक के पास पिस्टल थी। वर्दी वाला युवक भी कार में बैठ गया और गोली मारने की धमकी देकर उन्हें रूमाल सुंघा दिया। रूमाल सुंघाते ही दोनों बेहोश हो गए। रात करीब एक बजे होश में आने पर अपने को खेत में पड़ा पाया। राहगीर से पूछने पर पता चला कि वह हरियाणा के धारूहेड़ा में हैं। राहगीर से फोन लेकर मालिक को चार किलो सोना लूटे जाने की जानकारी दी। पीड़ितों के मुताबिक लूटे गए सोने की कीमत करीब सवा करोड़ रुपये है। पीड़ित रविवार को दिल्ली पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी।