Breaking NewsCrimeDelhiDelhi & NCR
नई दिल्ली : कारोबारी के ऑफिस में घुस कर दिनदहाड़े लूट, सदमें में कारोबारी

नई दिल्ली : देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जहां बदमाशों के हौसले सातवें आसमान पर है वही पुलिस प्रशासन इन अपराधियों के हौसले के आगे पस्त नजर आ रही है। दिल्ली में लूटपाट, हत्या, बलात्कार व अपहरण जैसे संगीन अपराधिक घटनाएं लगातार घटित हो रही है, बावजूद इसके पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी है। ताजा मामला दिल्ली के खारी बावली इलाके का है जहां पर बदमाशों ने एक कारोबारी वह कर्मचारियों को बंधक बनाकर दिनदहाड़े लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया।
बताया जा रहा है कि इस वारदात के बाद कारोबारी सदमे में था क्योंकि वह हार्ट का पेशेंट है, इसीलिए उसने घटना के 2 दिन बाद थाने पहुंचकर इस मामले की शिकायत दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार पीड़ित कारोबारी खुशीराम अरोड़ा सपरिवार मस्जिद मोठ, ग्रेटर नोएडा, कैलाश इलाके में रहते हैं। खारी बावली इलाके में उनका गैर खाद्य तेल का कारोबार है। उसका कार्यालय नयाबास इलाके में है।
घटना 22 जुलाई की बताई जा रही है जब खुशीराम अपने दामाद और अन्य कर्मचारियों के साथ कार्यालय में मौजूद थे। उसी समय चार बदमाशों ने कार्यालय में घुसकर पिस्टल की नोक पर नगदी व अन्य समानों की लूटपाट की। बदमाशों ने भागने से पहले कारोबारी व अन्य सभी के मोबाइल फोन की बैटरी निकाल ली। इसके बाद कारोबारी वह अन्य लोगों ने किसी तरह खुद को रस्सी से आजाद किया। हार्ट के पेशेंट होने की वजह से कारोबारी सदमे में चला गया, जिसकी वजह से उसने 2 दिन बाद पुलिस को इस बाबत शिकायत दी है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।