नकली पुलिस बन कर लोगों के साथ ठगी की वारदात को देता अंजाम, पुलिस ने किया गैंग का पर्दाफाश
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो नकली पुलिस बन कर लोगों के साथ ठगी के वारदात को अंजाम दिया करता था। पुलिस ने गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट का काफी सामान बरामद किया है। आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। कयास ये लगाए जा रहे हैं कि इन आरोपियों की गिरफ़्तारी से लूट के कई मामलों को सुलझाने में मदद मिलेगी।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस के हत्थे चढ़े इन लोगों की पहचान रोहित, पवन, सूरज और दीपक के रूप में की गई है। इनमें तीन आरोपी पालम और एक मंडावली इलाके का रहने वाले हैं। चारों ने मिलकर एक गिरोह बनाया था। ठगी करने से पहले ये लोग पुलिस की वर्दी पहनकर अपने साथ दो गाड़ियां लेकर चलते थे। यह गिरोह अब तक लगभग 40 वारदातों को अंजाम दे चुका है। उनसे पूछताछ की जा रही है।