CrimeDelhi & NCRNoida
नोएडा : सॉफ्टवेयर इंजीनियर का बैग ऑटो से हुआ गायब, लेबर कॉनट्रैक्टर से मोबाइल की लूट
नोएडा : ऑटो में बैठे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का दो युवक बैग चुरा ले गए। पीडि़त की बैग में लैपटॉप व अन्य कीमती सामान था। पीडि़त ने कोतवाली सेक्टर-58 में मामले की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी युवकों की तलाश कर रही है।
मेरठ के रहने वाले दीप सिंह नोएडा स्थित एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। वह बीती 26 जुलाई को मेरठ से बस में नोएडा सेक्टर-62 पहुंचे। वहां से वह ऑटो में बैठकर सेक्टर-59 सी ब्लाक स्थित अपनी कंपनी जा रहे थे। उन्होंने बताया कि सेक्टर-59 में उनके ऑटो से उतरने के पहले दो युवक उतरे थे। दोनों युवक उनके पैर के पास रखा बैग चोरी कर ले गए, एक मिनट बाद जब वह उतरे तो उन्हें बैग गायब मिला। बैग में लैपटॉप, पर्स व जरूरी कागजात थे। उन्होंने दोनों युवकों की तलाश की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। उन्होंने कोतवाली सेक्टर-58 में जाकर मामले की एफआीआर दर्ज कराई। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।
लेबर कॉन्टै्रक्टर से मारपीट कर मोबाइल लूटा
पुलिस के अनुसार बिहार का रहने वाले अनीष छलैरा में किराये के मकान में रहते हैं। वह लेबर कॉन्ट्रैक्टर का काम करते हैं। बुधवार रात वह सदरपुर से छलैरा अपने घर लौट रहे थे, तभी पीछे से पैदल आ रहे 2 युवकों ने उन्हें पता पूछने के बहाने रोक लिया। इस दौरान बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और चाकू द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पीडि़त ने शुक्रवार को कोतवाली सेक्टर-39 में मामले की शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।