Breaking NewsState
गुरमीत के जेल जाने के बाद लापता हुई उनकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत, लुकआउट नोटिस जारी
चंडीगढ़ः डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बीते 28 अगस्त को साध्वी के साथ रेप के मामले में 10-10 साल यानी 20 साल की सजा सुनाई गई। सीबीआई कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद गुरमीत रोहतक के सुनारिया जेल की अप्रूवल सेल यानी चक्की में बंद है। वहीं दूसरी तरफ गुरमीत के जेल जाने के बाद हमेशा साये की तरह उनके साथ रहने वाली उनकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत इंसां लापता है। इस मामले में अब हनीप्रीत के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।
पंचकूला के डीसीपी मनवीर सिंह ने इस बात की पुष्टि की है। गुरमीत के जेल जाने के बाद उनकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत इंसां लापता है। ख़ास बात ये है कि गुरुवार को जेल में मिलने वालों की जो लिस्ट गुरमीत ने जेल प्रशासन को सौंपी है, उस लिस्ट से हनीप्रीत का नाम गायब है। गौरतलब है कि गुरमीत को दोषी करार दिए जाने के बाद हनीप्रीत बाबा के साथ जेल तक आई थी, लेकिन अब वह गायब है, जिसको लेकर उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है.