Breaking NewsNational
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी, नायडू की दावेदारी मजबूत
नई दिल्ली : देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा ? इस बात का जवाब आज शाम को मिल जाएगा, लेकिन फिलहाल उप-राष्ट्रपति पद के लिए मतदान जारी है। बता दें कि NDA ने पूर्व केंद्रीय मंत्री वैंकया नायडू को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि UPA ने महात्मा गाँधी के पोते, गोपाल कृष्णा गाँधी को। राष्ट्रपति चुनाव की तरह हीं उप-राष्ट्रपति चुनाव में भी NDA का पलड़ा भारी है, लिहाज़ा वैंकया नायडू का उप-राष्ट्रपति चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज पीएम मोदी सहित केंद्र सरकार के मंत्रियों, विधायकों, सांसदों ने मतदान किया। वहीँ मतदान करने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और तत्कालीन गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर ने कहा कि नायडू को वो लोकसभा में मिस करेंगे।