Breaking Newsउत्तर प्रदेश
विधानपरिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, सीएम योगी सहित 5 मंत्री शामिल, देखें लिस्ट
लखनऊ : उत्तर-प्रदेश में सरकार गठन के बाद सीएम योगी सहित योगी सरकार के 5 मंत्रियों को मंत्री पद पर बने रहने के लिए चुनाव का सामना करना पड़ेगा। हालांकि यह प्रत्यक्ष नहीं बल्कि अप्रत्यक्ष चुनाव है जिसके माध्यम से जीते हुए प्रत्याशी विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित होंगे। विधानपरिषद चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने पांच कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की है।
लिस्ट में योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, स्वतंत्रदेव सिंह और मोहसिन रजा के नाम हैं। माना जा रहा है कि भाजपा के ये सभी प्रत्याशी कल अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे।