CrimeDelhi & NCRNoida
ग्रेटर नोएडा : दिल्ली से तस्करी कर लाई गई 40 पेटी अवैध इंग्लिश शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार
ग्रेटर नोएडा : दनकौर पुलिस द्वारा दिल्ली से तस्करी कर लाई गई 40 पेटी अवैध इंग्लिश शराब एवं कार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी भागने में कामयाब रहा। गिरफ्तार आरोपी के पास से नकली रैपर भी बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
दरअसल दनकौर थाना पुलिस के SSI प्रह्लाद सिंह, SI दिलीप बिस्ट, आरक्षी रूपक, आदित्य, पोरिश व मनोज के द्वारा मुखबिर की सुचना पर ननवा का राजपुर के जंगल से कोरोला गाड़ी डी एल 4 सी आर 7881 में लदी 40 पेटी इंग्लिश शराब, जो दिल्ली से तस्करी कर लाई गई थी, को कब्जे में लिया गया। बताया गया है कि अभियुक्त शराब पर नकली रैपर चिपका रहे थे। 70 शीशियों पर रैपर लगा चुके थे।
पकड़े गए अभियुक्त कुल्दीप पुत्र विजय सिंह निवासी समृद्ध पुर दिल्ली के पास से 34 नकली रैपर बरामद हुए। एक अभियुक्त हरी पुत्र तेज सिंह निवासी भट्टा दनकौर, पुलिस कार्यवाही के दौरान भाग गया। पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर आगे की कार्यवाही में जुटी है।