Breaking NewsNationalPoliticsState
तेजस्वी यादव एक बहाना था, नीतीश को BJP की गोद में जाना था : लालू यादव
पटना : बिहार में महागठबंधन की सरकार गिरने और एनडीए की सरकार बनने के बाद राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है। महागठबंधन के टूटने के बाद जहां राहुल गांधी ने नीतीश कुमार पर धोखा देने का आरोप लगाया, वही नीतीश कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि समय आने पर सब को जवाब दिया जाएगा। वही अब लालू प्रसाद यादव ने भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।
लालू ने कहा है कि नीतीश कुमार के इस्तीफा देने की वजह तेजस्वी यादव नहीं थे बल्कि नीतीश कुमार को BJP की गोद में जाना था और उन्होंने तेजस्वी यादव का बहाना बनाया। आपको बता दें कि कल नीतीश कुमार के इस्तीफा देने के बाद लालू यादव ने नीतीश कुमार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। लालू ने नीतीश कुमार पर हत्या का भी आरोप लगाया था। बहरहाल बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बन चुकी है। यह छठा मौका है जब नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ ली है।