नोएडा : 13 से 15 अगस्त तक धूमधाम से मनाया जायेगा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, विधायक और मंत्री होंगे मुख्य अतिथि
नोएडा : 15 अगस्त को सनातन धर्म मंदिर नोएडा में श्री श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का बड़े धूमधाम के साथ शुभारंभ किया जायेगा। मुख्य अतिथि के रूप में डा. महेश शर्मा केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार व पंकज सिंह विधायक नोएडा, रात्रि 11ः30 बजे महाआरती करेंगे व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
जन्माष्टमी के मद्देनज़र मंदिर को पूरी तरह से बिजली की रौशनी से सजाया गया है, जिसको पूरी तरह से तिरंगे की रंग में बिजली को लगाया गया है, क्योंकि उस दिन स्वतंत्रता दिवस भी है। प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भगवान राधा-कृष्ण के भजनों से इस उत्सव की शुरुआत होगी। 13 अगस्त को भक्तगण प्रसिद्ध कलाकार मीनू शर्मा एवं चमन लाल गर्ग जी द्वारा सुन्दर झांकियों का आनन्द लेंगे। यह कार्यक्रम सायं 6ः30 बजे से मध्यरात्रि तक रहेगा। मथुरा वृन्दावन के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भगवान श्री कृष्ण की झाकियों के साथ नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा।
राधा-कृष्ण की फूलों की पोशाक व फूल बंगला मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा, जिसे बनाने के लिए वृन्दावन से कालाकार आ रहे हैं। लाखों की संख्या में कृष्णाष्टमी महोत्सव में भक्तों का आना-ंजाना लगा रहता है। सुरक्षा को देखते हुये भक्तों के लिये बैरिकेट्स लगाये जा रहे है, जिससे कि एक-ंएक करके भक्त शांतिपूर्ण दर्शन कर सके। मंदिर प्रांगण में सी.सी. टी.वी. कैमरे, सुरक्षा गार्ड, स्वयंसेवक कार्यकर्ता व समिति के सभी सदस्य जन्माष्टमी महोत्सव के दिन बड़ी मुस्तैदी के साथ कार्य करेंगे। मटकी भी फोड़ी जायेगी, जिसमें मंदिर के युवा कार्यकर्ता इसमे बढ़-चढ़ कर कर हिस्सा लेंगे। मंदिर को फूलों से सजाया जायेगा। लड्डू गोपाल जी की फूलों की पोशाक धारण करायी जायेगी।