Breaking NewsGadgets

जानिए BHIM एप्प को उपयोग करने के सही तरीके, इस तरह उठा सकते हैं लाभ

नई दिल्ली : मोदी सरकार द्वारा बीते वर्ष 500 और 1000 के नोट को बंद किए जाने के बाद डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा कई कदम उठाए गए। सरकार द्वारा उठाए गए इसी कदम के अंतर्गत लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भीम ऐप लॉन्च किया गया। डिजिटल लेनदेन के लिहाज से अगर भीम ऐप को देखा जाए तो यह ऐप लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहा है। कई लोग इस ऐप का लाभ उठा रहे हैं और डिजिटल लेनदेन के जरिए सरकार को उनके प्रयासों में हाथ भी बंटा रहे हैं।

आपको बता दें कि मोदी सरकार द्वारा लॉन्च किए गए भीम ऐप का कई लोग बखूबी उपयोग कर रहे हैं, लेकिन अब भी कई ऐसे लोग हैं जो इस एप्प से रूबरू नहीं है या रूबरू है भी तो वो इन्हें सही तरीके से उपयोग करना नहीं जानते। तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि भीम ऐप है क्या ? और इसका किस तरीके से सही उपयोग करें ? जिससे आपको लाभ हो।

दरअसल भीम (BHIM) को बनाने वाली कंपनी का नाम नेशनल पेमेंट ऑफ़ इंडिया अर्थात NCPI है। आप को बता दें कि BHIM का पूरा नाम ‘भारत इंटरफ़ेस फॉर मनी ( Bharat Interface For Money )’ है। भीम ( BHIM ) एप्प UPI (Unified Payment Interface) पर काम करेगा। UPI एक पेमेंट सिस्टम है, जिसके द्वारा आप अपने फ़ोन से दो बैंक अकाउंट के बीच पैसे भेज या पा सकते हैं। इस एप्प के माध्यम से Paytm तथा Freecharge की तरह डिजिटल तरीके से पैसे का आदानप्रदान कर सकते हैं।

इस एप्प कि सबसे खास बात ये है कि ये बिना इन्टरनेट के भी काम करेगा तथा पैसे का आदान प्रदान करने के लिए बार बार Account Number तथा IFSC कोड जैसे लम्बी डिटेल्स को डालने की जरुरत नहीं होगी। भीम ( BHIM ) में आपको सिर्फ एक बार अपने बैंक अकाउंट को रजिस्टर करना है और एक UPI कोड Generate करना है और उसके बाद आपका मोबाइल नंबर हीं पैसे के आदानप्रदान के लिए काफी होगा। इंटरनेट से कनेक्टेड न रहने की स्थिति में आप इसका ऑफलाइन उपयोग भी कर सकते हैं जिसके लिए आपको अपने मोबाइल से डायल करना होगा *99#

भीम (BHIM) एप्प एंड्राइड तथा iOS के लिए ही उपलब्ध है जिसे आप Play Store या iOS Store में इसका नाम सर्च कर के डाउनलोड कर सकते हैं।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close