Breaking NewsNational

जानिए मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हुए नए व प्रमोशन पाने वाले मंत्रियों को मिला कौन सा विभाग

नई दिल्ली : मोदी मंत्रिमण्डल में हुए फेरबदल में कल जहाँ 9 नए मंत्रियों को शामिल किया गया, वहीँ पहले से शामिल 4 मंत्रियों की पदोन्नति कर उन्हें अहम् जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि कल जिन 9 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है, उन सभी को राजयमंत्री और स्वतंत्र प्रभार का पदभार सौंपा गया है, जबकि जिन 4 मंत्रियों की पदोन्नति हुई है, उन्हें अहम् जिम्मेदारी सौंपी गई है। मोदी सरकार में सभी मंत्रियों का विभाग भी आवंटित कर दिया गया है। आईये जानते हैं कि किसे कौन सा विभाग मिला है।

राजनाथ सिंह: गृह मंत्री
सुषमा स्वराज: विदेश मंत्री
अरुण जेटली: वित्त और कॉरपोरेट मामले
नितिन गडकरी: परिवहन, राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा मंत्रालय
सुरेश प्रभु: वाणिज्य व उद्योग
निर्मला सीतारमन: रक्षा
पीयूष गोयल: रेल व कोयला
डीवी सदानंद गौड़ा: सांख्यिकी व कार्यक्रम कार्यान्वयन
उमा भारती: पेजयल और स्वच्छता
रामविलास पासवान: उपभोक्ता मामले, खाद्य व जनवितरण
मेनका गांधी: महिला व बाल कल्याण
अनंत कुमार: रसायन, उर्वरक और संसदीय कार्य मंत्री
रवि शंकर प्रसाद: कानून, न्याय, इलेक्ट्रॉनिक व सूचना तकनीक
जेपी नड्डा: स्वास्थ्य व परिवार कल्याण
अशोक गजपति राजू: नागरिक उड्यन
अनंत गीते: भारी उद्योग व लोक उपक्रम
हरसिमरत कौर बादल: खाद्य प्रसंस्करण उद्योग
नरेंद्र सिंह तोमर: ग्रामीण विकास, पंचायती राज व खनन
चौधरी वीरेंद्र सिंह: इस्पात
जुएल उरांव: आदिवासी मामले
राधामोहन सिंह: कृषि व किसान कल्याण
थावरचंद गहलोत: सामाजिक न्याय व अधिकारिता
स्मृति इरानी: वस्त्र व सूचना प्रसारण
हर्षवर्धन: विज्ञान, तकनीक, पर्यावरण, वन व पर्यावरण परिवर्तन
श्रीप्रकाश जावड़ेकर: मानव संसाधन
धर्मेंद्र प्रधान: पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और कौशल विकास
मुख्तार अब्बास नकवी: अल्पसंख्यक कल्याण

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
राव इंद्रजीत सिंह: योजना, रसायन व उर्वरक
संतोष कुमार गंगवार: श्रम व रोजगार
श्रीपद नाइक : आयुर्वेद, योग, नेचुरोपैथी, यूनानी, आयुष
डा़. जितेंद्र सिंह: पूर्वोत्तर विकास, पीएमओ, कार्मिक, जनशिकायत,परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष
डा. महेश शर्मा: संस्कृति, वन व पर्यावरण, पर्यावरण बदलाव
गिरिराज सिंह: सूक्ष्म, लघु व मध्यम उपक्रम
मनोज सिन्हा: रेल राज्य मंत्री व कम्युनिकेशन
कर्नल राजवर्धन राठौर: युवा मामले, खेल व सूचना-प्रसारण
राजकुमार सिंह: ऊर्जा, अक्षय ऊर्जा
हरदीप सिंह पुरी: शहरी व आवास
अल्फोंस कन्नंथम: पर्यटन, इलेक्ट्रॉनिक व सूचना तकनीक

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close