Breaking NewsDelhiDelhi & NCR
नई दिल्ली : सीवर में दम तोड़ने वाले सफाई कर्मचारियों के परिजनों को 10 लाख का मुआवज़ा
नई दिल्ली : बीते दिनों सीवर में फंस कर दम घुटने से तीन सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई थी, जिसको लेकर विपक्ष ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए थे। वहीँ अब सफाई कर्मचारियों की हुई मौत के मामले पर संज्ञान लेते हुए सीएम केजरीवाल मृतक सफाई कर्मचारियों के घर पहुंचे और मृतक के परिजनों को 10 लाख का मुआवज़ा देने का एलान किया। उनके साथ जलमंत्री राजेन्द्र गौतम, कोंडली विधायक मनोज कुमार, राजू धिंगान और राखी बिड़लान भी मौजूद थे।
केजरीवाल ने कहा कि यह बेहद दुखद हादसा है। सीवर के अंदर किसी भी इंसान को उतारना गैर कानूनी है। इस मामले में जांच के आदेश दे दिये गये हैं। ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।