Breaking Newsउत्तर प्रदेश
बड़ी ख़बर : केशव प्रसाद मौर्या ने अपने पद से दिया इस्तीफ़ा
लखनऊ : उप-राष्ट्रपति चुनाव के बाद जहाँ सीएम योगी ने अपने सांसद पद से इस्तीफ़ा दे दिया, वहीँ अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने भी अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। बता दें कि योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सांसद थे, वहीँ केशव प्रसाद मौर्या भी बीजेपी सांसद थे, जिन्हे सीएम बनने के बाद इस्तीफ़ा देना था, लेकिन राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पार्टी ने इन दोनों का इस्तीफ़ा रोक रखा था।
नियमो के अनुसार कोई भी व्यक्ति अपने लोकसभा या विधानसभा में से किसी एक जगह पद पर हो सकता है। ऐसे में राष्ट्रपति चुनाव तथा उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है।