Breaking NewsNationalउत्तर प्रदेश
कैफियत एक्सप्रेस हादसा : सामने आई रेल अधिकारियों की बड़ी लापरवाही
लखनऊ : यूपी में जिस तरह से एक के बाद बड़ी रेल हादसे हो रहे हैं, उससे रेलवे विभाग और सरकारी तंत्र पर सवाल खड़े तो होते हीं हैं, लेकिन हकीकत ये है कि इन रेल हादसों से रेलवे के अधिकारी कोई सबक सीखने को तैयार नहीं है। बता दें कि बीते 19 अगस्त को मुज़फ्फरनगर के खतौली में उत्कल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हुए थे और कई यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। वहीँ अब एक बार फिर महज़ 5 दिनों के भीतर यूपी में बड़ा रेल हादसा हुआ है। आजमगढ़ से दिल्ली आ रही 12225 (UP) कैफियत एक्सप्रेस औरैया के पास एक मानवरहित फाटक पर डंपर से टकरा गई, जिसकी वजह से ट्रेन के इंजन सहित 8 डिब्बे पटरी से उतर गए।
मुज़फ्फरनगर में हुए रेल हादसे के बाद जांच में हादसे की पीछे की जो वजह सामने आई थी, उसमें रेलवे के अधिकारियों की लापरवाही सामने आई थी। बताया गया था कि ट्रैक पर मरम्मत का काम किया जा रहा था, लेकिन रेलवे के अधिकारियों को इसकी सुचना नहीं थी, लिहाज़ा दुर्घटना में यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीँ अब एक बार फिर कैफियत एक्सप्रेस हादसे को लेकर रेल अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।
घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों के बयान के मुताबिक जिस डंपर से ट्रेन का ईंजन टकराया वो रेलवे के ही काम में लगा हुआ था। इस डंपर में बालू भरी थी, जो कि ट्रैक पर काफी देर पहले ही पलट गया था लेकिन इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को नहीं दी गई थी।
डंपर पलटने के बाद उसका ड्राइवर वहां से फरार हो गया था, इस बारे में रेलवे के किसी भी व्यक्ति को पता नहीं था जिसके कारण रात 2.40 बजे कैफियत एक्सप्रेस जब यहां से गुजरी और डंपर से टकरा गई। फिलहाल रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि वह घटना पर नजर बनाए हुए हैं।