Breaking NewsNationalउत्तर प्रदेश
यूपी में एक और बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरी कैफियत एक्सप्रेस, कई यात्री घायल
लखनऊ : यूपी में लगातार हो रहे रेल हादसों ने रेलवे विभाग और सरकारी तंत्र पर कई सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। 5 दिनों के अंदर यूपी में एक और बड़ा रेल हादसा हो गया है, जिसमें कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है। बता दें कि आजमगढ़ से दिल्ली आ रही 12225 (UP) कैफियत एक्सप्रेस औरैया के पास एक मानवरहित फाटक पर डंपर से टकरा गई, जिसकी वजह से ट्रेन के इंजन सहित 8 डिब्बे पटरी से उतर गए।
घटना को लेकर जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक 74 लोगों के घायल होने की सूचना है, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल लोगों को औरैया सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि इस दुर्घटना में किसी यात्री के मारे जाने की पुष्टि नहीं हुई है। वहीँ प्रशासनिक आलाधिकारी सहित NDRF की टीम भी घटनास्थल पर पहुँच चुकी है।
आपको बता दें कि बीते 19 अगस्त को मुजफ्फरनगर के खतौली में उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हुई थी, जिसमें कई यात्रियों के घायल होने और 23 लोगों के मारे जाने की खबर थी। अभी उस मामले में रेलवे विभाग द्वारा जांच जारी हीं थी कि यूपी में एक और बड़ा रेल हादसा हो गया है जो कहीं-न-कहीं रेलवे विभाग की लापरवाहियों की पोल खोलता है। लगातार हो रहे रेल हादसे से कई तरह के सवाल खड़े होते हैं। मसलन लगातार रेल हादसे यूपी में ही क्यों हो रहे हैं ?