Breaking NewsPoliticsState
JDU का NDA में शामिल होने का रास्ता साफ़, पार्टी मीटिंग में लिया गया फैसला, शरद यादव को लेकर कही गई बात
पटना : अमित शाह के न्योते के बाद आखिरकार 4 साल बाद जेडीयू का एनडीए में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है। आज नीतीश कुमार की अगुवाई में हुई पार्टी मीटिंग में इस बात पर सहमति बन गई, जिसके बाद अब जेडीयू एनडीए में शामिल होगी। इस पार्टी मीटिंग में पंजाब, झारखंड समेत अन्य राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहे। जेडीयू के नेशनल प्रिंसिपल जनरल सेक्रेटरी केसी त्यागी ने इस संबंध में प्रस्ताव रखा जिस पर पार्टी में सहमति बन गई। बताया जा रहा है कि पार्टी मीटिंग में जदयू के बागी नेता शरद यादव के पार्टी में बने रहने या ना रहने पर भी फैसला हो सकता है।
बैठक से पहले केसी त्यागी ने कहा कि जेडीयू में कोई फूट नहीं है। कुछ लोग अपनी दुकान चलाने के लिए जानबूझ कर भ्रम का माहौल बना रहे हैं। ऐसे लोगों की जनता की नजरों में कोई अहमियत नहीं है। जेडीयू के सभी विधायक और जिला अध्यक्ष हमारे साथ हैं। पार्टी के 19 में से 16 राष्ट्रीय पदाधिकारी नीतीश कुमार के साथ खड़े हैं। त्यागी ने कहा कि शरद यादव को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बुलाया गया है। उनको आकर अपनी बात रखनी चाहिए।