Breaking NewsNationalPolitics
4 साल बाद नीतीश कुमार की होगी NDA में वापसी, अमित शाह ने दिया न्योता
नई दिल्ली : देश भर में पानी पैठ मजबूत करने की जुगत में लगी बीजेपी की अगुआई वाली NDA का कुनबा जल्द हीं बड़ा होने वाला है। जी हाँ, बिहार में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू विधिवत तौर पर NDA में शामिल होगी। बता दें कि आज से चार साल पहले नीतीश कुमार ने तब के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का विरोध करते हुए NDA से अपना नाता तोड़ लिया था।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा कि मैं जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार से अपने आवास पर शुक्रवार को मिला था। मैंने जदयू (नीतीश कुमार) को राजग में शामिल होने का आमंत्रण दिया। अमित शाह के न्योते के बाद ऐसी संभावना है कि जदयू 19 अगस्त को पटना में होने वाली अपनी राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में राजग में शामिल होने के प्रस्ताव को मंजूरी देगा।