Breaking NewsDelhi & NCRNoidaSpritual
नोएडा : इस्कॉन टेम्पल में होगा भव्य जन्माष्टमी का आयोजन, रविवार को निकाली जा रही है शोभायात्रा
नोएडा : जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर नोएडा के इस्कोन टेम्पल में में कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर रविवार 6 अगस्त 2017 को शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे तक शोभायात्रा चलेगी। यह यात्रा जन्माष्टमी से पूर्व मंदिर की ओर से रविवार 6 अगस्त 2017 को शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे तक निकाला जा रहा है। बताया गया है कि यह शोभायात्रा सेक्टर-18 स्थित गुरुद्वारे से शुरू होगी और सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सब मॉल, डीएम चौक, स्पाइस मॉल व अटल चौक से होते हुए सैक्टर 33 स्थित इस्कॉन मंदिर पर समाप्त होगी। शोभायात्रा में सम्मिलित सभी भक्तों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया है।
शोभा यात्रा में कई झांकियां शामिल होंगी। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण राधा-कृष्ण, रुकमणी-द्वारकाधीश, कृष्ण-बलराम, गोपियों के साथ कृष्ण और अपने गो शखाओं के साथ कृष्ण के रूप में सजे हुए बच्चों की मनोहर झांकियां होंगी। यह बच्चे इस्कॉन नोएडा द्वारा चलाए जा रहे प्रह्लाद स्कूल के हैं, जिसमें को 15 वर्षों से छोटे बच्चे आयु के बच्चों को वैदिक संस्कृति के ज्ञान के साथ-साथ गायन, वादन, चित्रकला व नृत्य की शिक्षा प्रदान की जाती है।
बताया गया है कि इस शोभा यात्रा में सम्मिलित होने के लिए पूरे विश्व भर से भक्त आ रहे हैं। इस शोभा यात्रा में बैंड-घोड़े आदि भी शामिल होंगे। पूरी शोभायात्रा में भक्त हरे कृष्ण महामंत्र का कीर्तन करते हुए गुजरेंगे। शोभायात्रा के दौरान हजारों लोगों को मुक्त हस्त से हलवा प्रसाद वितरित किया जाएगा। पूरी यात्रा में पीने पानी का विशेष टैंकर भी साथ चलेगा व भागवत, गीता, रामायण व अन्य आध्यात्मिक ग्रंथ भी वितरित किया जायेगा। शोभायात्रा शाम 8:00 बजे मंदिर पहुंचेगी। शोभायात्रा का उद्देश्य संपूर्ण नोएडा वासियों को मंगलवार 15 अगस्त 2017 को भगवान के जन्मदिवस कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के लिए आमंत्रण देना है ताकि लोग भगवान का दर्शन लाभ लेकर उनकी कृपा प्रसाद प्राप्त कर सकें।