Breaking NewsNational

कर्नाटक सरकार के मंत्री के ठिकानों पर IT की छापेमारी जारी, अब तक करोड़ों का खुलासा

बेंगलुरु : कर्णाटक सरकार के मंत्री के ठिकानों पर आईटी की छापेमारी जारी है। अब तक लगभग 70 ठिकानों पर आईटी विभाग ने छापेमारी की है, जिसमें विभाग को अबतक इस छापेमारी में करोड़ों का कैश और बेनामी संपत्ति का पता चला है। मंत्री डी शिवकुमार पर अब ईडी भी अपना शिकंजा कस सकती है, जो उनके लिए मुश्किल साबित हो सकती है।

आईटी ने शिवकुमार से संबधित ठिकानों पर की गई छापेमारी में अबतक करोड़ों की बेनामी संपत्ति और कैश को कब्जे में लिया है। शिवकुमार के भाई डीके सुरेश का कहना है कि हमारे 70 ठिकानों पर छापेमारी में मिली संपत्ति और कैश शिवकुमार और उनके परिवार का नहीं है।

बता दें कि दिल्ली के सफदरजंग इलाके में शिवकुमार से जुड़ी संपत्तियों पर आयकर विभाग की छापेमारी आज भी जारी है। बुधवार को शिवकुमार के 39 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी जिसमें 10 करोड़ कैश बरामद किया गया था। शिवकुमार गुजरात के 44 विधायकों की बेंगलूर में अपने रिसॉर्ट में मेहमाननवाजी कर रहे हैं।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close