Breaking NewsDelhi & NCRNoida
दिवालिया घोषित होने के बाद जेपी बिल्डर्स के खिलाफ निवेशकों का प्रदर्शन, ऑफिस में की तोड़फोड़, पुलिस बल तैनात
नई दिल्ली : नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) द्वारा जेपी इंफ्राटेक को दिवालिया की सूची में डालने के बाद अब जेपी बिल्डर्स के निवेशक घबराएं हुए हैं। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में जेपी बिल्डर्स ग्रुप के 32 हज़ार से भी ज्यादा फ्लैट्स हैं, जिनके निवेशकों को अब अपना पैसा डूबने का डर सता रहा है। हजारों फ्लैट खरीददारों ने शनिवार को जेपी ग्रुप के सेक्टर-128 स्थित ऑफिस पर जमकर हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया। जब जेपी के सुरक्षाकर्मी ने फ्लैट खरीददारों को अंदर घुसने से रोका तो वे भड़क उठे और बैरीकेड एवं गेट तोड़कर अंदर घुस गए।
फ्लैट खरीददारों का आरोप है कि जेपी पर बैंकों का आठ हजार 365 करोड़ रुपया बकाया है, जबकि खरीददार जेपी ग्रुप को अब तक 20 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा दे चुके हैं। उनकी मांग है कि बैंकों का पैसा चुकाने से पहले उनकी गाढ़ी कमाई उन्हें वापस करवाई जाए। बायर्स ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ भी नाराजगी जताई और मांग की कि सांसद, मंत्री और विधायक इस मामले में हस्तक्षेप करें।