Uncategorized
यूपी विधानसभा में सफ़ेद पाउडर मिलने के मामले में आया नया मोड़, सरकार ने खारिच की रिपोर्ट
लखनऊ : यूपी विधानसभा में सफ़ेद पाउडर मिलने के मामले में एक बेहद ही चौकाने वाला खुलासा हुआ है। यूपी सहित पुरे देश भर में इस मामले की चर्चा हुई, जिसके बाद विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हुए, लेकिन अब चौकाने वाले खुलासे ने पुरे मामले का रुख पलट दिया है। आपको बता दें कि विधानसभा के भीतर मिले सफ़ेद पाउडर को विस्फ़ोटक PETN बताया गया था, लेकिन अब जांच में कुछ और ही बात सामने आई है।
आगरा फोरेंसिक लेबोरेटरी ने पुष्टि करते हुए कहा कि विधानसभा में पाया गया पाउडर PETN विस्फोटक नहीं था। वहीं यूपी सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि PETN को जांच के लिए आगरा भेजा ही नहीं गया था। वहां जांच के लिए जरूरी उपकरण नहीं हैं। PETN की जांच 14 तारीख को लखनऊ लैब में की गई थी जिसमें 3 टेस्ट किये गए थे और मामले की पुष्टि की गई थी।
आपको बता दें कि यूपी विधानसभा में मिले पाउडर के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने एलर्ट घोषित किया था। जिसके बाद देश की संसद में हाईलेवल जांच की गई थी। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिनिधियों के बिना चेकिंग के विधानसभा में आने पर भी सवाल उठाया था।