Breaking NewsDelhi & NCRNoida
नोएडा : घुसखोर पुलिसकर्मी का विडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने किया सस्पेंड, देखें वीडियो
नोएडा : एक तरफ शासन व प्रशासन के स्तर पर घूसखोरी वह भ्रष्टाचार पर नकेल कसने को लेकर तमाम तरह की कवायद की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ इस कवायद को कुछ पुलिसकर्मी पलीता लगाने में जुटे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं नोएडा की, जहां के एक ट्रैफिक पुलिस की वसूली करते हुए की वीडियो वायरल हुई है।
दरअसल नोएडा सेक्टर 62 के लेबर चौक के पास ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी, ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले से ₹200 की वसूली करता है और उसके बाद उसे छोड़ दिया जाता है। इस विडियो से यह बात तो साफ होती है कि नोएडा ट्रैफिक पुलिसकर्मी चेकिंग के नाम पर खानापूर्ति करते हैं और अवैध वसूली पर उनका जोर रहता है। वही वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में संज्ञान लेते हुए एसएसपी लव कुमार ने उक्त घूसखोर पुलिसकर्मी ट्रैफिक आरक्षी ललित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यहाँ देखें विडियो