Breaking NewsGadgets
अगर आप भी जियो की स्पीड से परेशान हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें
नई दिल्ली : टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो के आगमन के बाद से ही प्राइस वार छिड़ा हुआ है। जियो आकर्षक ऑफर को मात देने के लिए सभी सेल्यूलर कंपनियां एक के बाद एक धमाकेदार ऑफर लॉन्च कर रही है। प्राइस वॉर का आलम यह है कि जियो के मार्केट में आने से पहले जिन सेवाओं के लिए ग्राहकों को ज्यादा रुपए देने पड़ते थे अब उसी सेवा को पाने के लिए ग्राहकों को आधे से भी कम रुपए देने पड़ रहे हैं, लेकिन आकर्षक प्लान का लाभ ले रहे जियो के ग्राहकों को अक्सर ख़राब नेट स्पीड का सामना करना पड़ता है। तो अगर आप भी जियो की स्पीड से परेशान हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें।
ऐसा बहुत कम होता है कि आप नई सिम डालें और सेटिंग में जाकर कुछ सेटिंग्स को चेंज करें। ऐसे में रिलांयस जियो की स्पीड कम होने की स्थिति में आपको एक बार इस तरीके को आजमा लेना ही चाहिए।
सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं
सेटिंग्स में मोबाइल नेटवर्क के ऑप्शन पर क्लिक करें
इसमें कई ऑप्शन दिखेंगे लेकिन आप इसमें एक्सेस प्वाइंट नेम चैक करें
आपको इसमें बहुत से नाम दिखाई देंगे लेकिन आपको इसमें एपीएन (APN) सेलेक्ट करना है
फोन के अनुसार इसमें थोड़े बहुत बदलाव हो सकते हैं लेकिन सेटिंग में जाकर आपको एपीएन (APN) ही सेलेक्ट करना है
इसके अलावा आपके फोन में प्रिफर्ड नेटवर्क एलटीई (LTE) होना चाहिए
साथ ही समय समय पर अपने फोन का कैश (Cache) क्लियर करते रहें