Breaking NewsCrimeNationalउत्तर प्रदेश

यूपी : SDM ऑफिस से ISI को भेजी जा रही थी ख़ुफ़िया जानकारी, ATS ने किया सीज़

झाँसी : यूपी के जनपद झाँसी से एक बेहद हीं सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले के संज्ञान में आने के बाद से यूपी के प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि जनपद के SDM ऑफिस से ISI को लागातार ख़ुफ़िया जानकारी भेजी जा रही थी, जिसपर कार्यवाही करते हुए ATS ने SDM ऑफिस को सीज़ कर दिया है।

दरअसल ATS ने झाँसी से एक शख्स को अरेस्ट किया है, जो एडीएम (न्याय) ऑफिस में स्टेनो पद पर तैनात है और इस पर ISI एजेंट होने का आरोप है। आरोपी को गिरफ्त में लेने के बाद ATS ने ने ऑफिस में रखे आरोपी के कंप्यूटर व अन्य कंप्यूटर सहित कई दस्तावेजों को साज़ कर दिया है।

आईजी एटीएस असीम अरुण ने बताया, काफी दिनों से पता चल रहा था कि एडीएम ऑफिस से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को सूचना लीक की जा रही है। सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी दी जा रही थी। एटीएस ने उसे ट्रेस किया और अरेस्ट कर लिया। बता दें, झांसी में सेना की बड़ी छावनी है। इसे देश की सबसे बड़ी छावनी माना जाता है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close