Breaking NewsInternationalNational
डोकलाम विवाद में नया मोड़, भारत-चीन के बीच इस बात को लेकर बनी आपसी सहमति
नई दिल्ली : भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद की जड़ डोकलाम मुद्दे में अब एक और नया मोड़ आ गया है। जी हाँ, डोकलाम मुद्दे को लेकर दोनों हीं देशों के बीच अब एक मुद्दे पर आपसी सहमति बन गई है। आपसी सहमति के बाद दोनों हीं देश डोकलाम से अपनी-अपनी सेना हटाने को लेकर राज़ी हो गए हैं। दोनों हीं देशों द्वारा संभावित युद्ध को टालने के दिशा में इस पहल को एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है।
दरअसल दोनों पक्षों के बीच हुए एग्रीमेंट में कहा गया है कि भारत और चीन की अपनी-अपनी सेनाएं वापस बुलाएगी और डोकलाम विवाद खत्म करना करेगी। हालांकि चीन ने कहा है कि वे डोकलाम में सड़क निर्माण नहीं करेगे लेकिन उनकी सेना इस क्षेत्र में पेट्रोलिंग करती रहेगी।
गौरतलब है कि डोकलाम विवाद पर चीन ने कई बार भारत के साथ युद्ध की धमकियां दी थी लेकिन भारत की रणनीति के आगे इस बार चीन ने अपना रवैया बदलते हुए अपनी सेना को पीछे हटाने का फैसला लिया है। यह भारत की बहुत बड़ी कूटनीति जीत है क्योंकि चीन कई बार भारत से रिश्तें खराब करने और युद्ध की धमकी दे चुका था। वहीं, इस बार इंडियन आर्मी ने भी जोरदार ढंग से विरोध करते हुए लगातार चीनी सेना का सामना करती रही। आखिरकार भारत और चीन को डोकलाम में अपनी-अपनी सेना को हटाना पड़ा।