Breaking NewsCrimeState
ड्यूटी पर तैनात था फौज़ी, इधर बीवी हुई प्रेग्नेंट और फिर हुआ ये खौफनाक हादसा
नई दिल्ली : 17 अगस्त को छत्तीसगढ़ के पामगढ़ थाना इलाके में एक फौजी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। इस मामले में जांच में जुटी पुलिस ने इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए बताया है कि कि फौजी आकाश चंदेल रितिका रितिका की शादी के केवल 3 महीने ही हुए थे शादी के तुरंत बाद आकाश अपनी ड्यूटी पर चला गया लेकिन इसके बाद वह अपनी पत्नी के प्रेग्नेंट होने की खबर मिलने के बाद से परेशान था। उसे निकिता के चरित्र पर संदेह था जिसके बाद से वह सदमे में था। बताया गया है कि घटना वाली रात इस बात को लेकर उनके बीच काफी बहस भी हुई थी। गुस्साए आकाश ने टेलीफोन की वायर से निकिता का गला घोट दिया और खुद ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।
बता दें कि जांजगीर की रहने वाली निकिता सिंह की शादी गांव कोड़ाभाट के रहने वाले आकाश सिंह से 7 मई 2017 को हुई थी। आकाश थल सेना में गनर था, जो रक्षाबंधन की छुट्टी में घर आया था।