Breaking NewsNationalState

जम्मू-कश्मीर : सेना के जवानों ने पुलिसकर्मियों की कर दी पिटाई, मचा बवाल

जम्मू-कश्मीर : घाटी में तैनात सेना के जवानों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी, जिसके बाद इस मामले को लेकर पुलिस ने सेना के जवानों पर मुकदमा दर्ज़ लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सेना के वाहन को चेकपोस्‍ट पर रोका, जिसके बाद वाहन से उतर कर सेना के जवानों ने पुलिस के जवानों की पिटाई कर दी। बताया गया है कि इस घटना में पुलिस के 6 जवान घायल हुए हैं।

घटना के बाबत बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब शुक्रवार की रात जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस ने सेना के वाहन को चेकपोस्‍ट पर रोका। पुलिस की ओर से बताया गया है कि इस गाड़ी में 24 राष्‍ट्रीय राइफल्‍स के जवान सवार थे। एक रूटीन चेक के तहत ही इस गाड़ी को रोका गया था। पुलिस का आरोप है कि सेना के जवान गाड़ी से उतरे और उन्‍होंने पुलिस जवानों को पीटना शुरू कर दिया। कुछ रिपोर्ट्स में यहां तक कहा जा रहा है कि स्‍थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों की जान बचाई। सेना के जवानों पर यहां तक आरोप लगे हैं कि वे एक पुलिस स्‍टेशन तक में दाखिल हो गए थे। सेना के पास भी यह मामला पहुंचा है और सेना की ओर से इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close