Breaking NewsNationalState
डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय पर गिरी गाज़, आर्मी ने घुस कर समर्थकों को खदेड़ा
चंडीगढ़ : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी के साथ रेप के मामले में सीबीआई अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद इस मामले को लेकर डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों का उपद्रव लगातार जारी है। डेरा सच्चा सौदा समर्थकों द्वारा जारी हिंसा में पंजाब-हरियाणा सहित कई और राज्य भी प्रभावित है वही इस मामले में राज्य सरकारों द्वारा अलर्ट जारी कर हालात से निपटने को लेकर दिशा-निर्देश पहले से ही जारी किए हुए हैं। हाईकोर्ट ने भी इस मामले में पुलिस बल और सेना से उपद्रवियों से निपटने को लेकर हथियार प्रयोग करने को लेकर भी छूट दे रखी है।
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद जिस तरीके से उनके समर्थक हिंसा पर उतारू है, अब उनसे निपटने को लेकर आर्मी ने कमर कस ली है। जी हां, आर्मी ने आज कड़ी कार्रवाई करते हुए डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में प्रवेश किया और उसमें जमा राम रहीम के समर्थकों को खदेड़ डाला। इस दौरान आर्मी ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए।
डेरा सच्चा सौदा के सिरसा मुख्यालय पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। डेरे में सेना, सीआरपीएफ, रैपिड एक्शन फोर्स के जवान और महिला सुरक्षा बल घुस गया है। डेरे को खाली कराने की तैयारी है। मीडिया को हटा दिया गया है, वहीं लोगों को डेरा खाली करने की चेतावनी दी जा रही है। दूसरी ओर, कुरुक्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा के दो आश्रम सील कर दिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा में डेरा सच्चा सौदा के 36 आश्रम सील किए गए हैं।