Breaking NewsSports

ICC WWC-2017 : भारत और इंग्लैंड के बीच कल होगी खिताबी भिड़ंत

नई दिल्ली : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की रविवार को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर सबसे बड़ी परीक्षा होने वाली है। मिताली राज के नेतृत्व वाली भारतीय टीम का 2017 महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में मुकाबला मेजबान इंग्लैंड से होगा। भारत ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और अगर दो मैचों की हार को हटा दिया जाए तो वो लगभग सभी विरोधियों पर पूरी तरह हावी रही है।

भारत ने सेमीफाइनल में 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर दर्शा दिया कि उसका एकमात्र लक्ष्य वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतना है। ‘मिताली ब्रिगेड’ ने इंग्लैंड को 35 रन से हराकर मौजूदा वर्ल्ड कप के अपने अभियान की शुरुआत की थी। मिताली ने इंग्लैंड को फाइनल से पहले चेतावनी भी दे दी है कि उनकी टीम बड़ा करिश्मा करेगी। अब सबकी निगाहें भारत और इंग्लॅण्ड के बीच होने वाले इस खिताबी भिड़ंत पर टिकी है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close