Breaking NewsNationalPolitics
मोदी सरकार में बढ़ा महिलाओं का कद, विदेश के बाद अब रक्षा की जिम्मेदारी भी महिला मंत्री के कंधे पर
नई दिल्ली : केंद्र में मोदी सरकार के गठन के बाद विदेश मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय जैसे अहम् मंत्रालयों की जिम्मेदारी महिलाओं को देने के साथ ही मोदी सरकार ने यह संदेश दे दिया था कि उनकी सरकार महिला सशक्तिकरण को लेकर गंभीर है। वही अब रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी भी एक महिला मंत्री को सौंप कर मोदी सरकार ने यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि उनकी सरकार महिला सशक्तिकरण के दिशा में हरसंभव कदम उठाएगी।
आपको बता दें कि मोदी सरकार ने निर्मला सीतारमन को रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी है। मनोहर पर्रिकर के गोवा के सीएम बनने के बाद से रक्षा मंत्रालय का पद खाली चल रहा था और अरुण जेटली इस का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। निर्मला सीतारमण मोदी सरकार में अब तक वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय संभाल रही थी, जिनके बेहतरीन काम को देखते हुए मोदी सरकार में प्रमोशन देकर अब उन्हें रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आपको यह भी बता दें कि यह पहला मौका है जब किसी महिला मंत्री को पूर्णकालिक रक्षा मंत्री बनाया गया है। इससे पहले इंदिरा गांधी रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल चुकी हैं।
निर्मला सीतारमण को रक्षा मंत्री बनाकर जहां मोदी सरकार ने महिला सशक्तिकरण को लेकर अपना रुख साफ जाहिर कर दिया है वहीं उन्होंने एक तीर से दो निशाने भी साधे हैं। आपको बता देंगे निर्मला सीतारमन कर्नाटक से ताल्लुकात रखती है और कर्नाटक में हाल के दिनों में चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में मोदी सरकार ने निर्मला सीतारमण को रक्षा मंत्रालय जैसी अहम जिम्मेदारी सौंप कर कर्नाटक में अपनी रणनीति स्पष्ट कर दी है। जाहिर है कि कर्नाटक में अभी कांग्रेस की सरकार है, लिहाजा मोदी सरकार की नजर कर्नाटक को भी कांग्रेस मुक्त करने की है। अब देखना यह होगा कि मोदी सरकार का ये दांव कर्नाटक चुनाव में और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी किस तरह सटीक बैठता है।