Breaking NewsSports
भारत ने दूसरे टेस्ट में भी श्रीलंका को दी करारी मात, सीरीज किया अपने नाम
नई दिल्ली : भारत और श्रीलंका की बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी भारतीय खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को करारे मात दी है। इससे पहले, पहले टेस्ट मैच में भी श्रीलंका को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज़ करने के साथ हीं भारत ने तीन मैचों की टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बनाते हुए सीरीज़ अपने नाम कर ली है। आईये जानते हैं मैच का पूरा हाल।
रविवार को दूसरी इनिंग में श्रीलंका की पूरी टीम 386 रन (116.5 ओवर) पर ऑलआउट हो गई। पहली इनिंग में भारत को 439 रन की लीड मिली थी, जिसके बाद टीम इंडिया ने ये मैच एक इनिंग और 53 रन से जीत लिया। इससे पहले मैच के तीसरे दिन भारत ने मेजबान टीम को पहली इनिंग में 183 रन पर समेट दिया था और फॉलोऑन खिलाने का फैसला किया। भारत ने पहली इनिंग में 622/9 रन बनाए थे।