Breaking NewsNational

कांग्रेस सरकार के मंत्री के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, करोड़ों में मिली कैश रकम

नई दिल्ली : कर्णाटक में कांग्रेस सरकार के मंत्री डीके शिवकुमार पर आयकर विभाग ने शिकंजा कसते हुए उनके 64 ठिकानों पर छापेमारी की। आपको बता दें कि ये लागातार दूसरा दिन है जब मंत्री डीके शिवकुमार के ठिकानों पर आयकर विभाग छापेमारी कर रही है। अफसरों ने बताया कि दिल्ली और कर्नाटक में रेड के दौरान 10 करोड़ से ज्यादा कैश, ज्वैलरी और प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले। मंत्री पर टैक्स चोरी के आरोप हैं। दिल्ली में कार्रवाई के दौरान करीब 8 करोड़ कैश मिला है।

गौरतलब है कि शिवकुमार के ही ईगल्टन गोल्फ रिसॉर्ट में गुजरात कांग्रेस के 44 विधायक ठहरे हैं। आईटी डिपार्टमेंट की टीम बुधवार सुबह यहां पहुंची थी, लेकिन सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया गया। बता दें कि गुजरात में 8 अगस्त को राज्यसभा चुनाव में किसी तरह की फूट से बचने के लिए कांग्रेस ने विधायकों को इस रिसॉर्ट में रखा है। गुजरात में कांग्रेस के 7 विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं। वही इस मामले को लेकर कांग्रेस लागातार बीजेपी पर निशाना साध रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button