Breaking NewsDelhi & NCRNoida
नोएडा में हुआ युवा मोर्चा भाकियू (भानू) के नए कार्यालय का उद्घाटन
नोएडा : दिनांक 3-9-2017 को युवा मोर्चा भाकियू (भानू) के नए कार्यालय का उद्घाटन शर्मा मार्केट सेक्टर 53 नोएडा में हुआ। युवा मोर्चा के कार्यालय का उद्घाटन भाकियू (भानू)के राष्ट्रीय प्रवक्ता मास्टर श्योराज सिंह व सेना के रिटायर्ड हवलदार सलेकचंद पहलवान ने फीता काटकर किया।
युवा मोर्चा नोएडा महानगर के अध्यक्ष पहलवान रवि यादव ने बताया कि युवा मोर्चा का कार्यालय बन जाने से किसानों की लड़ाई लड़ने व गांवों के खत्म हो रहे अस्तित्व को बचाने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर चौधरी बेगराज गुर्जर, चौधरी राजमल, धर्मपाल पहलवान, राजेश उपाध्याय ,विक्रम यादव, बी सी प्रधान, अमित अवाना, प्रेम भाई, विकास गुर्जर, राकेश यादव, गौरव, जितेंद्र, विनोद पहलवान, सतीश कश्यप आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।