बोली महिला सांसद ‘इमरान खान भेजते हैं अश्लील एसएमएस’
नई दिल्ली : क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान, जो तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख हैं, पर पाकिस्तान की एक महिला सांसद ने बेहद हीं संगीन आरोप लगाए हैं। महिला सांसद द्वारा इमरान पर लगाए गए सनसनीखेज आरोपों के बाद पाकिस्तान की राजनीति में घमासान शुरू हो गया है। इमरान पर ये आरोप उनके विरोधियों ने नहीं बल्कि उनकी ही पार्टी की एक महिला नेता ने लगाए हैं।
दरअसल आयशा गुलालई नाम की महिला ने इमरान को ‘चरित्रहीन’ बताते हुए कहा है कि वे पार्टी की दूसरी महिला नेताओं को भी अश्लील मैसेज भेजते हैं। उन्होंने इमरान खान पर सैक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाते हुए पार्टी और नैशनल असेंबली दोनों की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, पीटीआई ने इन आरोपों को खारिज करते हुआ कहा है कि आयशा ने पैसे के लिए पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएलएन) को अपनी ‘आत्मा’ बेच दी है।