उत्तर प्रदेश
यूपी : अवैध वसूली के पैसे के बंटवारे को लेकर दो पुलिसकर्मियों में झड़प, जम कर चले लात-घुसे
सहारनपुर : यूपी के पुलिसकर्मी अक्सर अपनी कार्यशैली को लेकर सवालों के घेरे में रहते हैं। सरकार बदलने के बाद पुलिस कर्मियों को कई बार ये हिदायद दी जा चुकी है कि वह अपनी कार्यशैली में बदलाव करें, बावजूद इसके पुलिसकर्मी है अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं लेते। ताजा मामला यूपी के जनपद सहरानपुर का है जहां पर दो पुलिस वाले आपस में भिड़ गए। आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि यह दोनों पुलिसवाले आपस में वसूली के पैसे के बंटवारे को लेकर भिड़े। इस भिड़ंत में दोनों के बीच जमकर लात घूंसे चले।
बताया जाता है की सहारनपुर के बॉर्डर इलाके पर गाड़ियों से जम कर वसूली की जाती है। इसी अवैध वसूली के पैसे के बंटवारे को लेकर शनिवार की दोपहर बादशाही बाग पुलिस चौकी पर तैनात दो पुलिसकर्मी अनुज राठी और नीरज आपस में भिड़ गए। एक अन्य पुलिसकर्मी ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह से बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
वहीँ इस मामले पर मिर्जापुर के थानाध्यक्ष विंध्याचल तिवारी ने बताया, मामला उनके संज्ञान में आया है। जांच कराए जाने के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। जांच के बाद आरोपित दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।