Breaking Newsउत्तर प्रदेश
यूपी : आईजी ने पुलिस चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
बागपत : आईजी मेरठ जोन रामकुमार ने देर रात डकैती प्रकरण में लापरवाही बरतने पर अमीनगर सराय की पूरी पुलिस चौकी को सस्पेंड कर दिया। चौकी पर तीन दरोगा के अलावा सात पुलिस कर्मी तैनात बताए गए हैं ।
आईजी ने बताया कि यदि थाना पुलिस की भी कोई लापरवाही सामने आती है तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। घटना के खुलासे के लिए बागपत क्राइम ब्रांच व पुलिस के अलावा मेरठ के एक एसपी को भी लगाया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।