Breaking NewsCrimeउत्तर प्रदेश
शर्मनाक : पत्नी ने दोस्तों के साथ संबंध बनाने से किया इंकार तो पति ने दांत से काट डाला महिला का प्राइवेट पार्ट
वाराणसी : यूपी के जनपद वाराणसी से एक बेहद हीं शर्मनाक मामला सामने आया है। मानवता को शर्मसार करने वाले इस मामले में एक दरिंदे पति ने अपनी पत्नी का प्राइवेट पार्ट दांतों से काट डाला। इतना हीं नहीं, महिला को इतनी बुरी तरह से पीटा गया, कि महिला को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती होना पड़ा। दरिंदे पति ने अपनी पत्नी को ये यातनाएं सिर्फ इसलिए दी, क्योंकि उसने अपने पति के दोस्त के साथ शारीरिक संबंध बनाने से इंकार कर दिया था। फिलहाल मामले की शिकायत पर पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।
शिवदासपुर की रहने वाली सीतारून निशा बताती है कि मेरा पति जफर मुझे मोटे केबिल के तार का हंटर बनाकर मारा करता था। एक दिन में वो तीन से चार घंटे मारता था। थक जाने पर पानी पीकर फिर मारना शुरू करता। ज्यादा गुस्सा आने पर मेरे गालो और हाथों पर जोर से दांत काट लिया करता था। इसके बाद मैं बेहोश हो जाती तो पानी डालकर उठाता और फिर मारना शुरू कर देता था। इधर दो दिनों से उसकी ज्यादती इतनी बढ़ गई थी कि उसने मेरे ऊपर चाकू से मेरे सिर, पैर की एड़ी और हाथ के पंजे को घायल किया। इससे भी उसका मन नहीं भरा तो मेरे सीने पर खड़ा होकर मेरा सीना मसलना शुरू किया। मेरे अंदुरूनी अंगों पर उसने बेरहमी से मारा।
इस घटना के बाद पीड़िता के भाई शब्बीर ने मंडुआडीह थाने में अपने जीजा जफर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवाया है। इस मुकदमे की तहरीर के बाद एसओ नागेंद्र ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और इस मामले पर परिवार न्यायलय के तहत मुकदमा आगे चलेगा। पति को जल्द नोटिस जाएगा। फिलहाल जफर फरार है।