Breaking NewsGadgets
बचके जरा : आपके स्मार्टफोन का ऑडियो-वीडियो हो जायेगा वायरल और आपको पता भी नहीं चलेगा
नई दिल्ली : बदलते दौर में तकनीक के संसाधनों ने हमारे जीवन में अपनी महत्वपूर्ण उपयोगिता बना ली है, और आज हम उस दौर में जी रहे है, जिसमें एक तरह से हम तकनीक के संसाधनों पर निर्भर हो चुके हैं। तकनीक के इन संसाधनों में वैसे तो कई संसाधन हैं, लेकिन स्मार्टफोन सबसे ऊपर है। लेकिन क्या आपको पता है कि अगर स्मार्टफोन का उपयोग सही तरीके से नहीं किया गया तो तकनीक का यहीं वरदान आपके लिए अभिशाप साबित हो सकता है।
साइबर सिक्योरिटी रिसर्च फर्म ट्रेंड माइक्रो ने एक GhosCtrl नाम का ट्रोजन ढूंढा है जो डिवाइस को हाइजैक कर सकता है। कंपनी के मुताबिक GhostCtrl एक बड़े कैंपेन का हिस्सा है जो विंडो आधारित जानकारी चुराने वाले टेक्नीक यूज करता है। RETADUP.A नाम के इस मैलवेयर को 27 जून को ढूंढा गया जो इजरायल के अस्पताल को प्रभावित करने की तैयारी में था। इस तरह के मैलवेयर को RAT यानी रिमोट ऐक्सेस ट्रॉजन के नाम से भी जाना जाता है।
यह वायरस GhostCtrl का हिस्सा है जो मोबाइल का पिन रिसेट करके लॉक कर सकता है . इसके बाद यूजर्स से फिरौती के लिए पैसे की मांग की जाती है। GhostCtrl नाम का यह मैलवयेर टार्गेट डिवाइस से की जाने वाली बातचीत, ऑडियो और वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है। चिंता वाली बात ये है कि आपको इसकी भनक भी नहीं मिलेगी की कोई आपकी बातचीत रिकॉर्ड कर रहा है। यह ऐसा ट्रॉजन है जो खुद को रैन्समवेयर में तब्दील करके फिरौती की भी मांग करता है।