Breaking NewsNational

गिरफ्तार हुई बलात्कारी बाबा की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत ! विदेश फरार होने की थी तैयारी

नई दिल्ली : गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी और गुरमीत के जेल जाने के बाद से फरार चल रही हनीप्रीत इंसां को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किए जाने की खबर है। हालांकि हरियाणा पुलिस ने इस मामले की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर के मुताबिक मुंबई एयरपोर्ट पर हनी प्रीत इंसां को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आपको बता दें कि साध्वी के साथ रेप के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद सीबीआई कोर्ट ने गुरमीत को 20 साल के कारावास की सजा सुनाई। बीते 28 अगस्त को गुरमीत के जेल जाने के बाद से उनकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत इंसां गायब चल रही है। हनीप्रीत इंसां पर हिंसा भड़काने व देशद्रोह सहित कई अन्य मुकदमे दर्ज हैं, जिसको लेकर हरियाणा पुलिस ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया हुआ है। वही अब बताया जा रहा है कि हनी प्रीत इंसां को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। बताया यह भी जा रहा है कि वह भेष बदलकर ऑस्ट्रेलिया भागने की फिराक में थी और पुलिस ने जो उनके पास से पासपोर्ट जब किया उसने उसका नाम प्रियंका तनेजा लिखा हुआ है लेकिन इस मामले में हरियाणा पुलिस ने अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है।

फिलहाल सोशल मीडिया पर हनीप्रीत के गिरफ्तार होने की खबर आग की तरफ फैल रही है लेकिन इस मामले में अभी तक हरियाणा पुलिस ने कोई बयान जारी नहीं किया है, लिहाजा इस खबर पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। हनीप्रीत इंसां के गिरफ्तार होने की खबर अगर सही नहीं पाई जाती है तो हरियाणा पुलिस के लिए हनीप्रीत इंसां को गिरफ्तार कर पाना किसी चुनौती से कम नहीं है। माना जा रहा है कि हनीप्रीत की गिरफ्तारी के साथ हीं डेरा सच्चा सौदा, गुरमीत व हरियाणा में हुए हिंसा को लेकर कई राज़ खुलकर सामने आएंगे।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close