Breaking NewsSports
ख़राब प्रदर्शन को लेकर कोच रोलेन्ट ओल्टमंस पर गिरी गाज़, हॉकी इंडिया ने किया बर्खास्त
नई दिल्ली : हॉकी इंडिया ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कोच रोलेन्ट ओल्टमंस को बर्खास्त कर दिया है। कोच रोलेन्ट ओल्टमंस को बर्खास्त किये जाने के बाद हॉकी इंडिया द्वारा जारी बयान में इस बात के संकेत दिए गए हैं कि ओल्टमंस को टीम की ख़राब प्रदर्शन के लिए बर्खास्त किया है। बता दें कि ओल्टमंस ने साल 2013 में टीम के हाई फरफॉर्मेंस कोच के रूप में टीम में जिम्मेदारी संभाली थी। इसके बाद साल 2015 में पॉल वेन एस के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद उन्हें टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी दी गई थी। तब से टीम के मुख्य कोच के पद पर बने हुए थे।
कोच रोलेन्ट ओल्टमंस को बर्खास्त किये जाने के बाद डेविड जॉन को मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हॉकी इंडिया ने इस मामले में बयान जारी कर डेविड जॉन की नियुक्ति की घोषणा की है। हॉकी इंडिया ने अपने बयान में कहा है कि टीम के वर्तमान हाई परफॉर्मेंस निदेशक डेविड जॉन उनकी जगह कोच पद की जिम्मेदारी संभालेंगे जब तक कोई नए कोच के लिए उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिल जाता।