Breaking NewsNational

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पीएम मोदी को लेकर नहीं की थी कोई टिप्पणी, मीडिया संस्थानों को लगाई लताड़

चंडीगढ़ : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को रेप के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद हरियाणा में भड़की हिंसा को लेकर मीडिया में एक खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई। इस खबर के मुताबिक पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने इस मामले में जहां हरियाणा सरकार को कड़ी फटकार लगाई वहीं PM मोदी को भी कड़े लहजे में कहा कि आप देश के PM हैं न कि बीजेपी के। इस खबर को लेकर सियासी गलियारों में काफी हंगामा भी हुआ, तो विरोधियों ने हाईकोर्ट की टिप्पणी को मुद्दा बनाकर पीएम मोदी की जमकर आलोचना भी की, लेकिन अब हाईकोर्ट ने इस मामले में सफाई देते हुए इस खबर का खंडन किया है।

पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने पीएम मोदी को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में सफाई पेश करते हुए कहा है कि हाईकोर्ट में पीएम मोदी को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई, बावजूद इसके कई मीडिया संस्थानों ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इस मामले को लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने कई मीडिया संस्थानों को जमकर लताड़ भी लगाई। हाईकोर्ट ने इस मामले में मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि मीडिया से उम्मीद जताई जाती है कि वह अपने कर्तव्यों का सही तरीके से पालन करेंगे लेकिन इस मामले में उन्होंने गलत खबर को प्रमुखता से प्रकाशित कर अपने दायित्व को अनदेखा किया है।

एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया ने मीडिया में आई मोदी को लेकर कोर्ट की टिप्पणी को गलत करार देते हुए कहा कि कोर्ट की पत्रकारिता में गंभीरता बरतने की जरूरत होती है जो इस मामले में नहीं किया गया। कोर्ट के सामने सत्यपाल जैन ने कहा कि जो बात हुई नहीं और जिस संदर्भ में नहीं हुई उसे प्रकाशित नहीं किया जाना चाहिए। इस पर सीनियर एडवोकेट अनुपम गुप्ता ने मीडिया संस्थानों का बचाव किया। गुप्ता की दलीलों के बाद कोर्ट ने इस मुद्दे को यहीं छोड़ दिया और चेतावनी भरे लहजे में आशा जताई कि भविष्य में हाईकोर्ट की खबरों को गंभीरता से कवर किया जाएगा।

आपको बता दें कि इस मामले में JMB NEWS ने अपने दायित्वों को समझते हुए इस मामले से जुडी कोई खबर प्रकाशित नहीं की थी।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close