Breaking NewsNationalState

गुरमीत राम रहीम मामला : पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई लताड़, DGP पर गिर सकती है गाज

चंडीगढ़ : यौन शोषण के मामले में आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम मामले में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने सरकार को जमकर फटकार लगाई है। आपको बता दें कि 25 अगस्त को सीबीआई की अदालत द्वारा संत गुरमीत राम रहीम पर लगे यौन शोषण के मामले में फैसला सुनाया जाएगा, जिसको लेकर डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी उग्र नज़र आ रहे हैं और इसीके मद्देनज़र पंजाब-हरियाणा सहित पांच राज्यों में अलर्ट घोषित किया गया है, लेकिन अब सुरक्षा संबंधी मामले के लेकर हीं हाईकोर्ट ने सरकार को लताड़ लगाई है।

दरअसल पंचकूला में बढ़ रही डेरा समर्थकों की भीड़ पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए सरकार से पूछा है कि यदि वहां धारा 144 लगाई गई है, तो लोग कैसे एकत्रित हो रहे हैं ? क्यों न डीजीपी को डिसमिस कर दिया जाए ? जरूरत पड़े तो आर्मी को तैयार रखा जाए। अब हाईकोर्ट के इस सख्त रूख को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि DGP पर गाज गिर सकती है।

आपको बता दें कि वकील रविंद्र धुल द्वारा दायर जनहित याचिक पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा केंद्र और राज्य सकार द्वारा सुरक्षा व्यवस्था पर रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को भी नोटिस जारी करते हुए कोर्ट ने उनसे कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग के बारे में पूछा है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close