Breaking NewsDelhiDelhi & NCR

अब हाईकोर्ट ने केजरीवाल को दिया झटका, लगाया जुर्माना

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक कई मामलों को लेकर केजरीवाल मुश्किलों में घिरे हुए हैं और फिलहाल इन मुश्किलों से केजरीवाल को राहत मिलता नहीं दिख रहा है। ताजा मामला मानहानि केस का है. जो अरुण जेटली के द्वारा केजरीवाल के ऊपर लगाया गया था। आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी पहले ही केजरीवाल को झटका दे चुके हैं और के केस छोड़ने की बात कह चुके हैं। वही अब दिल्ली हाईकोर्ट में भी केजरीवाल को एक बड़ा झटका दिया है। अरुण जेटली द्वारा दायर किए गए मानहानि केस के मामले में हाईकोर्ट ने केजरीवाल के ऊपर ₹10000 का जुर्माना लगाया है।

साथ ही अदालत ने केजरीवाल को निर्देश दिया है कि वह अपने और आम आदमी पार्टी (AAP) के पांच अन्य नेताओं के खिलाफ दर्ज मानहानि के मुकदमे में जिरह के दौरान केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली से ‘अपमानजनक ‘ सवाल न करें।

जॉइंट रजिस्ट्रार पंकज गुप्ता ने मुख्यमंत्री को जुर्माने की रकम जमा करने का निर्देश देते हुए उन्हें जवाब दाखिल करने के लिए दो सप्ताह का वक्त और दे दिया। हाईकोर्ट ने 23 मई को इस मसले पर केजरीवाल से जवाब मांगते हुए पूछा था कि उनके खिलाफ मानहानि के केस में कार्यवाही आगे क्यों न बढ़ाई जाए। हालांकि केजरीवाल के वकील ऋषिकेश कुमार ने अदालत से कहा था कि उन्हें जवाब दाखिल करने के लिए और वक्त चाहिए, लेकिन जेटली ने वकील मानिक डोगरा ने इसका विरोध किया था।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close