Breaking NewsNationalState
गुरमीत राम रहीम मामला : छावनी में तब्दील पंजाब और हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में भी हाई अलर्ट
चंडीगढ़ : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के ऊपर लगे यौन शोषण के आरोप के मद्देनज़र सीबीआई की अदालत द्वारा 25 अगस्त को फैसला सुनाया जाना है, लेकिन उससे पहले हालात आपे से बाहर नज़र आ रहे हैं। गुरमीत राम रहीम के अनुयायियों के द्वारा जारी बवाल को लेकर पंजाब, हरियाणा सहित हिमाचल प्रदेश में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद कर दी गई है, जिससे किसी भी तरह की स्थिति से निपटा जा सके।
इसी बीच पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरमीत राम रहीम के समर्थकों व अनुयायियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी डेरा सच्चा सौदा समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। केंद्र के द्वारा अर्द्धसैनिक बलों की 35 कंपनियां मुहैया कराई गई है, जिन्हें सिरसा, फतेहाबाद और पंचकूला जिलों में तैनात किया गया है। इस मामले के मद्देनजर सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है और छोटी से छोटी घटना पर तुरंत संज्ञान लेने का निर्देश जारी किया गया है। फैसला आने के बाद हिंसा की आशंका देखते हुए सभी प्राइवट स्कूलों को 25 तक बंद रखने का फैसला किया गया है। चंडीगढ़ सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम को 25 अगस्त के लिए टेम्परेरी जेल बनाया गया है।