Breaking NewsNational
अयोध्या विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, अब 5 दिसम्बर को होगी अगली सुनवाई
नई दिल्ली : अयोध्या विवाद मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सुन्नी वक्फ बोर्ड ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा, जिसके बाद इस मामले में कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 5 दिसम्बर की तारीख मुक़र्रर की है। दरअसल सुन्नी वक्फ बोर्ड ने कोर्ट मे कहा कि अभी तक ऐतिहासिक दस्तावेजों के अनुवाद का काम पूरा नहीं हो सका है। बोर्ड ने कहा कि इस मामले से जुड़े असल दस्तावेज संस्कृत, उर्दू, अरबी, भारसी और अन्य भाषाओं में हैं।
सुन्नी वक्फ बोर्ड का पक्ष सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने तीन महीने का वक्त दिया है। कोर्ट ने तमाम दस्तावेजों के अनुवाद करने के लिए तीन महीने का वक्त दिया है। जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए दिसंबर महीने का वक्त तय किया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 5 दिसंबर का दिन तय किया गया है।