Breaking NewsNationalState

अदालत में पेशी के लिए निकला गुरमीत राम रहीम का मामला, सड़कों पर लाठी लेकर डटी महिलाएं

चंडीगढ़ : यौन शोषण मामले में आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के मामले में आज सीबीआई की दलित अपना फैसला सुनाएगी। गौरतलब है कि राम रहीम की समर्थकों का इस मामले मद्देनज़र जबरदस्त प्रदर्शन जारी है, जिसको लेकर पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी है और पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। वहीँ अदालत में पेशी के लिए गुरमीत राम रहीम अपने आवास से निकल चुके चुके हैं, वहीँ इस दौरान उनके समर्थकों का जबरदस्त प्रदर्शन जारी है।

गौरतलब है कि बाबा राम रहीम की पेशी के चलते हरियाणा के सिरसा में कर्फ्यू लगा हुआ है। बावजूद इसके महिलाएं हाथों में लाठियां लेकर सड़कों पर डटी नजर आईं। राम रहीम की पेशी के चलते पंचकूला कोर्ट पहुंचे हरियाणा डीजीपी बीएस संधू ने कहा किप्रदेश में शांति का माहौल है। पुलिस पर भरोसा रखें लोग, बहुत शांति से पेश होगी और फैसला भी।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close