Breaking NewsNationalPolitics
गुजरात की 3 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव आज,अमित शाह, स्मृति ईरानी और अहमद पटेल की अग्निपरीक्षा
नई दिल्ली : गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों के लिए आज चुनाव होने जा रहा है। आपको बता दें कि गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों के लिए बीजेपी की तरफ से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बलवंत सिंह राजपूत चुनावी मैदान में है, जबकि कांग्रेस की तरफ से अहमद पटेल प्रत्याशी हैं। गुजरात की तीनों राज्यसभा सीटों को अपने पाले में करने के लिए बीजेपी ने अपने सारे राजनीतिक दांव-पेंच आज़मा लिए हैं और अब बारी नतीजों की है, जिसके बाद ये तय हो जायेगा किसकी राणिनीति कारगर साबित हुई।
बता दें कि कांग्रेस नेता अहमद पटेल को हराने के लिए बीजेपी ने अपना समीकरण तय किया है, जबकि अहमद पटेल का कहना है कि राज्यसभा पहुँचने के लिए उसके बाद प्रयाप्त संख्यां बल है। गौरतलब है कि बीते दिनों कांग्रेस में हुई बगावत के बाद पार्टी के 6 विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया था, जिसके बाद से माना ये जा रहा है कि अहमद पटेल के लिए ये चुनाव किसी अग्निपरीक्षा से काम नहीं है।